Home / ज्ञान / भूलकर भी ना करें यह गलती इस शनि जयंती पर ,नहीं तो पूरे जीवन हो जाएगा कंगाल

भूलकर भी ना करें यह गलती इस शनि जयंती पर ,नहीं तो पूरे जीवन हो जाएगा कंगाल

हर वर्ष लोगों के बीच में काफी भाई बना रहता है। शनि देव को लेकर क्योंकि शनि ग्रह हमेशा से ही हर किसी के जीवन में अहम भूमिका निभाता आ रहा है जब भी कभी कुंडली में शनि देव का प्रभाव पड़ता है। तो व्यक्तियों से छुटकारा पाने के लिए अनेक जतन करता है साथ ही साथ उसके जीवन में उसके हर बने हुए काम निकालने लगते हैं और वह हताश निराश हो जाता है अगर व्यक्ति सच्ची निष्ठा तथा प्रत्येक शनिवार को विधिपूर्वक शनिदेव की पूजा करें तो उस व्यक्ति के जीवन में तरक्की का मार्ग खुल सकता है। . 10 जून को शनि जयंती मनाई जाएगी. शनि जयंती ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि को मनाई जाती है

शनि जयंती शुभ मुहूर्त

ज्येष्ठ मास की अमावस्या तिथि 09 जून को दोपहर 1 बजकर 57 मिनट से शुरू होगी, और 10 जून की शाम 04 बजकर 22 मिनट पर समाप्त होगी.

शनिदेव की पूजा के दौरान भूलकर भी न करें ये गलती

  • शनिदेव की पूजा करते समय उपासक को भूलकर भी उनसे अपनी दृष्टि नहीं मिलानी चाहिए.
  • मान्यता है कि ऐसा करने पर उपासक के जीवन में अनिष्ट हो सकता है.
  • उपासक को चाहिए कि वे शनिदेव का सारा पूजन सिर को नीचे झुकाकर ही करें.
  • ऐसी मान्यता है कि शनिदेव को उनकी पत्नी से श्राप मिलने से दृष्टि वक्र हो गई है.
  • आंख मिलाकर उनकी पूजा करने से उपासक के जीवन में अनिष्ट हो सकता है.
  • शनिदेव के सामने कभी भी एकदम खड़े होकर उनकी आंखों में आँख डालकर पूजा या दर्शन नहीं करनी चाहिए.

दीपक जलाते समय रखें ध्यान

शनिदेव की मूर्ति के ठीक सामने दीपक न जलाएं, बल्कि मंदिर में किसी शिला आदि पर रखकर जलाएं. शनिदेव की मूर्ति के ठीक सामने दीपक जलाकर रखने पर हानि होता है.

तांबे के बर्तन से पूजा न करें

शनिदेव की पूजा के दौरान तांबे के बर्तनों का प्रयोग नहीं करना चाहिए, क्योंकि तांबे का संबंध सूर्यदेव से है और धार्मिक मान्यताओं के अनुसार शनि देव अपने पिता सूर्य के परम शत्रु माने जाते हैं. शनिदेव की पूजा में हमेशा लोहे के बर्तनों का ही प्रयोग करना चाहिए.