पूरे भारत देश में कोरोनावायरस के चलते लगभग हर एक व्यक्ति में भय का माहौल बना हुआ है। क्योंकि इस बीमारी के कारण कभी भी कोई भी व्यक्ति संक्रमित हो सकता है और अपनी जान से हाथ गंवा सकता है इसी के चलते सभी व्यक्ति अपनी सुरक्षा के लिए कड़े से कड़े इंतजाम आर करते नजर आ रहे हैं लेकिन भारत में अप्रैल और मई के महीने में काफी शादी विवाह के शुभ मुहूर्त होते हैं।
हाल के दिनों में कोरोना महामारी के साथ-साथ भारी बारिश और चक्रवाती तूफान ने भी लोगों के लिए कई समस्याएं खड़ी की हैं। ऐसे में इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें एक दूल्हा बाढ़ के पानी में अपनी बारात लेकर निकला है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि दूल्हा काफी सजा धजा है।
दूल्हे ने नई शेरवानी पहनी हुई है और गले में नोटो की माला को डाल रखा है। वहीं आंखों पर काला चश्मा लगा रखा है। दूल्हे के साथ पीछ अन्य बाराती भी आ रहें हैं। वहीं नीचे जमीन पर बाढ़ का खूब सारा पानी बह रहा है। दूल्हे के आस-पास कई सारे बाराती खड़े हैं, ताकि उसको कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े। वीडियो काफी मजेदार है, जिसे देखने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकेगी।
इस वीडियो को आईपीएस ऑफिसर रुपिन शर्मा ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने दूल्हे को रियल रिस्क टेकर बताया। इसके अलावा उन्होंने कैप्शन में लिखा – “मुसीबत के वक्त भी और रिस्क लेने वाला।”