Home / News / अब कंगना ने भारत को ‘जिहादी राष्ट्र’ बताया, तीनों कृषि कानून वापस लेने पर भड़की कंगना रनौत..

अब कंगना ने भारत को ‘जिहादी राष्ट्र’ बताया, तीनों कृषि कानून वापस लेने पर भड़की कंगना रनौत..

अपने बयानों से लगातार सुर्खियां बटोरने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत काफी विवादों में घिरती नजर आ रही हैं. पहले भीख मांगने की आजादी पाने वाली और फिर गांधी जी के खिलाफ बयान देने वाली कंगना के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। कई राजनीतिक दल भी उनके खिलाफ बोल रहे हैं।

बॉलीवुड के कई सितारे भी कंगना को अच्छा या बुरा बता रहे हैं. मामला अभी ठंडा नहीं पड़ा है क्योंकि कंगना ने कृषि कानून को वापस लेने पर भी टिप्पणी की है और इसे शर्मनाक बताया है। कृषि कानूनों की वापसी से नाराज कंगना ने भारत को जिहादी राष्ट्र बताया है।

जानकारी के लिए बता दें कि गुरुपर्व के खास मौके पर प्रधानमंत्री मोदी ने किसानों को खास तोहफा दिया है. पीएम ने शुक्रवार सुबह घोषणा की कि भारत सरकार अब तीन कृषि कानूनों को वापस ले लेगी। एक तबका इस खबर से जश्न मना रहा है तो दूसरा तबका भी इस फैसले से खासा नाराज है, जिसमें बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत का नाम भी शामिल है.

इस मुद्दे पर बॉलीवुड भी दो खेमों में बंट गया है। पीएम मोदी के इस फैसले पर कई सेलेब्स ने अपने विचार रखे हैं. कंगना रनौत ने पीएम मोदी के फैसले पर अपनी राय देते हुए इस फैसले को दुखद, शर्मनाक और निश्चित रूप से अनुचित बताया है. कंगना ने इंस्टा स्टोरी में लिखा है कि अगर संसद में बैठे लोगों के बजाय सड़क पर बैठे लोग कानून बनाएंगे तो यह देश जल्द ही जिहादी देश बन जाएगा।