Home / News / आज ही आजमाए नमक के यह उपाय ,आपको नहीं पता होंगे जो आपके घर में ला सकते है ख़ुशी

आज ही आजमाए नमक के यह उपाय ,आपको नहीं पता होंगे जो आपके घर में ला सकते है ख़ुशी

नमक हमारे खाने के एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जिसके बिना हमारा खाना बेस्वाद सा लगता है मानो खाने में जान ही न हो , नमक से हमारे खाना का स्वाद बढ़ जाता है लेकिन क्या आपको पता इसी नमक के कुछ उपायों से हम अपने परिवार और घर में खुशहाली ला सकते है

सकारात्मक ऊर्जा का होता है संचार
नमक के अंदर आकर्षक की अद्भुत शक्ति मौजूद होती है, और यह शक्ति सकारात्मक ऊर्जा को अपनी ओर आकर्षित करती है। जिससे घर में सकारात्मकता का संचार होता है।

दूर होती है नकारात्मकता
यदि आपके घर में नकारात्मक ऊर्जा का वास है तो, काँच की एक कटोरी में खड़े नमक के कुछ ढेले रख कर उस कटोरी को शौचालय एवम स्नान घर में रख देना चाहिए। कटोरी के नमक को 15-15 दिन पर बदलते रहना चाहिए।

व्यापार की मंदी होगी दूर
नमक की डली को लाल रंग के वस्त्र में बाँधकर दुकान या कार्यक्षेत्र प्रतिष्ठान के मुख्य द्वार पर अथवा तिजोरो के ऊपर में लटका दें, इससे करोबार में आई मंदी दूर हो जाएगी।

नजर दोष होता है खत्म
यदि परिवार में किसी व्यक्ति को नज़र लग गई है तो, एक चुटकी नमक को उस व्यक्ति के ऊपर से तीन बार उतारकर घर के बाहर फेंक दें। ऐसा करने से नज़र दोष उतर जाता है।

खत्म करता है बुरे विचार
यदि आपका मन सदा बुरे विचारों से भरा रहता है। रात को अचानक डर के नींद खुल जाती है, मन तनावग्रस्त रहता है तो एक कांच के बोतल में नमक भर कर रखें। ऐसा करने से आपमें पॉजिटिव ऊर्जा का संचार होगा।

आती है बेहतर नींद
यदि आपको नींद की समस्या है या नींद में बुरे सपने आते हैं तो, रात में सोते वक़्त पानी में एक चुटकी नमक मिला लें, अब इस पानी से हाथ-पैर धो कर सोये अच्छी नींद आएगी।

बच्चे रहते हैं आरोग्य
छोटे बच्चों को सप्ताह में एक बार नहाने के पानी में एक चुटकी नमक डालकर नहलाना चाहिए। ऐसा करने से बच्चों को नज़र नहीं लगती और साथ ही सेहत भी अच्छी रहती है।