Home / News / बिहार के एक किसान ने उगाई एक लाख रुपये किलो बिकने वाली सब्जी? जानिए पूरी खबर…

बिहार के एक किसान ने उगाई एक लाख रुपये किलो बिकने वाली सब्जी? जानिए पूरी खबर…

दोस्तो, हाल ही में खबर आई थी कि बिहार के औरंगाबाद जिले में दुनिया की सबसे महंगी सब्जियों में से एक की खेती शुरू हो गई है और इस सब्जी का नाम ‘हॉप शूट्स’ है. लेकिन इस दावे पर तब सवाल खड़े हो गए जब इस किसान के परिवार वालों ने ही इसकी जानकारी दी.

दरअसल, भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी सुप्रिया साहू ने एक ट्वीट किया था जिसमें किसान अमरेश सिंह और उनके द्वारा की जा रही खेती का जिक्र एक रिपोर्ट में किया गया था। बताया गया कि यह दुनिया की सबसे महंगी सब्जी की खेती है, इसकी कीमत करीब 1 लाख रुपये प्रति किलो है।

बताया गया कि बिहार के औरंगाबाद जिले के रहने वाले अमरेश सिंह ने अपनी मेहनत के बाद अपने खेत में महंगी सब्जी की टहनी की खेती की है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में हॉप शूट की कीमत करीब एक लाख रुपये है।

लेकिन जब इसकी जांच की गई तो यह दावा झूठा निकला। किसान अमरेश ने करमडीह गांव में जाकर हॉप शूट के बारे में पूछताछ की, तो उनके बेटे शुभम सिंह ने बताया कि इस गांव में हॉप शूट की खेती नहीं होती है।

इतना ही नहीं अमरेश की जो फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही थी वह हॉप शूट की फसल के साथ नहीं बैठी थी बल्कि वह फसल किसी और की थी. वहीं अमरेश के पिता ने भी कहा कि उन्होंने यह पौधा न तो कभी देखा है और न ही यहां कभी इसकी खेती की है.

औरंगाबाद कृषि विज्ञान केंद्र के वैज्ञानिक नित्यानंद का कहना है कि बिहार में हॉप शूट की खेती संभव नहीं है. यह ठंडी जगह का पौधा है जहां का तापमान 10-12 डिग्री से नीचे रहता है। औरंगाबाद का तापमान हॉप शूट के अनुसार नहीं है।

“कौन है किसान अमरेश: अमरेश सिंह बिहार के औरंगाबाद जिले के एक युवा किसान हैं। वह एक सामान्य परिवार से हैं, उनके पिता एक किसान हैं। 12वीं तक की पढ़ाई पूरी करने के बाद अमरेश ने खेती को ही अपना करियर बनाया।

अमरेश पूर्व में मेंथा, लेमनग्रास, पामरोजा, सिट्रोनोला, तुलसी और सेब आदि की खेती करते रहे हैं। अमरेश ने एक बार कहा था कि बिहार के किसान धान, गेहूं आदि की खेती के साथ-साथ अपनी जमीन पर भी इस तरह खेती करने लगेंगे तो उनकी आमदनी में काफी इजाफा होगा.

अमरेश किसानों को जागरूक करने के उद्देश्य से अपना खेत दिखाते हैं ताकि वे बढ़ सकें। वे वैज्ञानिक तरीके से खेती के गुर भी सिखाते हैं।”