देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां कारगी चौक में एक बड़ा हादसा हो गया। यहां एक कार अनियंत्रित होकर कारगी चौक के पास नाले में गिर गई. आनन-फानन में आसपास मौजूद लोगों ने कार सवार एक व्यक्ति को नाले से बाहर निकाल दिया। लेकिन दूसरे का पता नहीं लग पाया है। जिसकी तलाश जारी है। वहीं घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
आपको बता दें लगातार बारिश के चलते देहरादून समेत पूरे प्रदेश भर में नदी नाले उफनाये हुए हैं। जगह जगह हादसों का खतरा बना हुआ है। इसी कड़ी में देहरादून में भी बड़ा हादसा हो गया है। यहां देर रात एक कार उफनाते नाले में गिर गई। कार में दो युवा सवार थे। दोनों युवा मुस्लिम कॉलोनी से कारगी चौक की तरफ जा रहे थे तो स्थानीय लोगों ने उन्हें जानकारी दी कि आगे नाले का बहाव तेज है इसलिए वह आवाजाही ना करें लेकिन स्थानीय लोगों की सलाह अनदेखी कर दोनों आगे बढ़ गए और भारी बारिश से उफनाये नाले में बह गए।
वहीं, सूचना पाकर मौके पर पहुंची एसडीआरएफ और पुलिस की टीम अन्य कार सवार को तलाश कर रही है। खबर लिखे जाने तक कार सवार दूसरे व्यक्ति का कुछ पता नहीं चल पाया है। दूसरे युवक की तलाश जारी है। वहीं युवक के परिजनो में भी कोहराम मच गया है। दूसरी ओर मौसम विभाग ने प्रदेश के पहाड़ी क्षेत्रों में कहीं-कहीं तीव्र बौछार के साथ भारी बारिश होने की संभावना जताई है। जिससे देखते हुए मौसम विभाग ने जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।