सोशल मीडिया पर आजकल एक वीडियो बहुत ज्यादा सुर्खियां बटोर रही है। जिसमें एक बुजुर्ग महिला साइकिल चलाते हुए नजर आ रही है लोगों की आंखें भर जा रही है इस वीडियो को देखकर यह घटना देखने को मिली है। महाराष्ट्र के बुलढाणा जिले की एक 68 वर्षीय महिला जो महाराष्ट्र से लेकर जम्मू तक का सफर अपने साइकिल पर तय करेंगे उनका लक्ष्य है माता वैष्णो देवी के दरबार में हाजिरी लगाने का जिसके लिए उन्होंने अपनी साइकिल से ही निकलने का प्रण लिया है। इनकी वायरल वीडियो को देखने के बाद सभी लोग इन्हें शुभकामनाएं दे रहे हैं और इनकी सराहना कर रहे हैं और कामना कर रहे हैं कि वह अपने सफ़र में कामयाब हो।
एक ट्वीटर युजर ने इनकी विडियो को जारी करते हुए लिखा कि एक 68 वर्षीय मराठा महिला साईकिल से 2200 किमोमीटर की दूरी तय कर माता वैष्णो देवी के दरबार में निकल पड़ी है…… मदर्स पावर
लोग जमकर कर रहे है सराहना
इस महिला का विडियो आने के बाद लोग जमकर इनके हौसलो की तारीफ कर रहे है। लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रियाओ के साथ उनकी मदद करने को भी बोल रहे है। कई लोग अपनी ट्वीटर के जरिए ट्वीट कर इस महिला के हौसले अफजाई कर रहे है।
एक युजर ने ट्वीट् कर लिखा की मां की शक्ति है इनमें
सच में बुज़ुर्ग अमूल्य धरोहर है। वे हमारा मार्गदर्शक एवं प्रेरणास्रोत है।