Home / खबरे / अब देहरादून में जमने लगा बॉलीवुड महफ़िल ..वर्दी पहने बुलेट में नज़र आया ये दिग्गज एक्टर सड़कों पर

अब देहरादून में जमने लगा बॉलीवुड महफ़िल ..वर्दी पहने बुलेट में नज़र आया ये दिग्गज एक्टर सड़कों पर

राज कुमार राव। भारतीय सिनेमा के सर्वश्रेष्ठ अभिनेताओं में से एक। दिग्गज अभिनेता राजकुमार राव, जिन्हें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और फिल्मफेयर पुरस्कार मिला है, वर्तमान में देहरादून में हैं। वह इस साल अपनी पहली फिल्म ‘बददाई दो’ की शूटिंग के लिए देहरादून पहुंचे हैं। शुक्रवार की शाम को, यह प्रतिभाशाली अभिनेता देहरादून की सड़कों पर पुलिस की वर्दी में गोलियां चलाते हुए देखा गया। इस दौरान वे काफी देर तक सड़क पर खड़े रहे, लेकिन लोग उन्हें पहचान नहीं पाए। बाद में जब लोगों ने उसे पहचान लिया, तो वह उसके पास पहुंचा। धीरे-धीरे मौके पर भीड़ जुटने लगी। फिल्म में पुलिस अधिकारी की भूमिका निभाने के लिए क्लीन शेव के साथ राजकुमार राव की मूंछें हैं। शुक्रवार शाम को, उन्हें एक गोली पर एक दृश्य शूट करना था। वह शूटिंग के लिए कौलागढ़ रोड पर एक कॉलोनी में पहुंचे। राजकुमार राव फिल्म ‘बददाई दो’ के लिए बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन में लगे हुए हैं। शूटिंग के दौरान उनकी मेहनत भी दिखाई दी। क्लीन शेव लुक के साथ लोग मूंछों में उन्हें पहचान नहीं पाए। ‘बादामी ’दो फिल्मों में मुख्य भूमिका में अभिनेत्री भूमि पेडनेकर के साथ राजकुमार राव हैं।

दोनों सितारे अपनी टीम के साथ दो हफ्ते पहले ही देहरादून पहुंच गए थे। पांच जनवरी से शुरू हुई फिल्म की शूटिंग में अभी तक दून व आसपास के इलाकों में कई सीन फिल्माए जा चुके हैं। देहरादून समेत आसपास की लोकेशन में 24 दिन तक इस फिल्म की शूटिंग होनी है। बताया जा रहा है कि ‘बधाई दो’ भी फिल्म ‘बधाई हो’ की तरह फैमिली कॉमेडी मूवी होगी। इस फिल्म में राजकुमार राव ऐसे पुलिस अधिकारी की भूमिका में नजर आएंगे, जो महिला थाने में अकेला पुरुष अधिकारी है। वहीं भूमि पेडनेकर पीटी टीचर की भूमिका में होंगी। देहरादून में चल रही फिल्म शूटिंग को लेकर स्थानीय लोगों में भी जबर्दस्त उत्साह है। शूटिंग और बॉलीवुड सितारों को देखने के लिए सेट पर लोगों का जमावड़ा लगा रहा। हालांकि कड़ी सुरक्षा होने के चलते लोग सेट तक नहीं पहुंच पाए। फिल्म के लाइन प्रोड्यूसर अमित मेहता ने बताया कि आने वाले कुछ और दिनों तक देहरादून शहर में ही फिल्म की शूटिंग की जाएगी। उत्तराखंड के दूसरे जिलों के अलावा हिमाचल प्रदेश की वादियों में भी फिल्म के सीन फिल्माए जाएंगे।