इस वक्त चमोली जिले में आपदा प्रभावित क्षेत्र में राहत एवं बचाव का कार्य चल रहा है। बीते कई घंटे से सुरंग में फंसे हुए हैं 34 लोगों को बचाने की कोशिश जारी है। लोगों को बचाने की हरसंभव कोशिश की जा रही है। इस बीच एक बड़ी खबर है..आपदा प्रभावित तपोवन क्षेत्र में अचानक मौसम खराब हो गया है। यहां बारिश शुरू हो गई है। जिससे राहत-बचाव कार्यों में परेशानी आ सकती है। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है और उम्मीद है कि मौसम आगे कोई नई मुश्किल खड़ी ना करे। आपको बता दें कि रविवार को चमोली जिले में भीषण आपदा आई थी। इस आपदा के बाद अब तक 32 लाश बरामद कर दी गई है। इसके अलावा करीब 200 लोगों की तलाश जारी है।
