Home / खबरे / शुभ मुहूर्त में खुला केदारनाथ मंदिर का कपाट, VIDEO में आप भी करें महादेव के दर्शन

शुभ मुहूर्त में खुला केदारनाथ मंदिर का कपाट, VIDEO में आप भी करें महादेव के दर्शन

केदारनाथ मंदिर के कपाट सोमवार 17 मई को सुबह पांच बजे पूरे विधि-विधान के साथ आगामी 6 महीने के लिए खोल दिए गए हैं. प्राचीन परंपरा के मुताबिक हर साल महाशिवरात्रि के अवसर पर ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में केदारनाथ धाम के कपाट खुलने का मुहूर्त निकाला जाता है. केदारनाथ भगवान के कपाट खुलने के बाद पहली पूजा प्रधानमंत्री मोदी के नाम पर की गई.

उत्तराखंड के उच्च हिमालयी क्षेत्र में स्थित विश्वप्रसिद्ध केदारनाथ मंदिर के कपाट छह महीने के शीतकालीन अवकाश के बाद आज सुबह 5 बजे खोल दिए गए. मंदिर को 11 क्विंटल फूलों से सजाया गया है. पिछले साल की तरह इस बार भी कोरोना वायरस के प्रकोप की वजह से इस दौरान श्रद्धालु उपस्थित नहीं रह पाए.

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने ट्विटर पर जानकारी देते हुए लिखा, ”विश्व प्रसिद्ध ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग भगवान केदारनाथ धाम के कपाट आज सोमवार को प्रातः 5 बजे विधि-विधान से पूजा-अर्चना और अनुष्ठान के बाद खोल दिए गए. मेष लग्न के शुभ संयोग पर मंदिर का कपाटोद्घाटन किया गया. मैं बाबा केदारनाथ से सभी को निरोगी रखने की प्रार्थना करता हूं.”

तीरथ सिंह रावत ने आगे लिखा कि ”केदारनाथ के रावल (मुख्य पुजारी) आदरणीय श्री भीमाशंकर लिंगम् जी की अगुवाई में तीर्थ पुरोहित सीमित संख्या में मंदिर में बाबा केदार की पूजा-अर्चना नियमित रूप से करेंगे. मेरा अनुरोध है कि महामारी के इस दौर में श्रद्धालु घर में रहकर ही पूजा-पाठ और धार्मिक परंपराओं का निर्वहन करें.”