Home / Delhi Trends / निपटा लें बैंक का सभी जरूरी काम क्यूंकि फरवरी में 12 दिन बंद रहेगे बैंक, देखें पूरी लिस्ट किस-किस दिन बंद रहेंगे बैंक

निपटा लें बैंक का सभी जरूरी काम क्यूंकि फरवरी में 12 दिन बंद रहेगे बैंक, देखें पूरी लिस्ट किस-किस दिन बंद रहेंगे बैंक

भारत में बैंक आमतौर पर सार्वजनिक अवकाश के दिन बंद रहते हैं। कुछ बैंक अवकाश हैं जो राज्य-विशिष्ट हैं और कुछ ऐसे हैं जहां पूरे देश में बैंक बंद हैं। अखिल भारतीय छुट्टियों में गणतंत्र दिवस (26 जनवरी), स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) और गांधी जयंती (2 अक्टूबर) शामिल हैं। दिवाली, क्रिसमस, ईद, गुरु नानक जयंती, गुड फ्राइडे आदि जैसे त्योहार भी बैंक अवकाश हैं। इसके अलावा, महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को अवकाश होता है।

फरवरी महीने में होने वाले बैंक के अवकाश:

फरवरी का महीना बस शुरू ही होने वाला है। अगर आपको फरवरी माह में बैंक सबंधित कुछ काम है तो आपके लिए यह जानना बेहद जरुरी है कि अगले महीने किस दिन बैंक बंद रहेंगे। दरअसल, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की ओर से जारी लिस्ट के मुताबिक, अगले महीने कुल 12 दिन बंद बैंक बंद रहने वाले हैं। हालांकि, ये छुट्टियां सभी राज्यो में लागू नहीं होंगी। ऐसे में बैंकों का कामकाज निपटाने के लिए घर से निकलने से पहले बैंकों की छुट्टियों की लिस्ट जरूर देख लें।

दूसरा और चौथे शनिवार की छुट्टी:

RBI की ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई छुट्टियों की लिस्ट के मुताबिक, फरवरी 2022 में बसंत पंचमी, गुरू रविदास जयंती और डोलजात्रा समेत 6 छुट्टियां पड़ेंगी, इस अवसर पर अलग-अलग राज्यों में बैंक बंद (Bank Band) रहेंगे। वहीं दूसरे व चौथे शनिवार और रविवार को साप्ताहिक अवकाश रहेगा। कुल मिलाकर देखा जाये तो अगले महीने 12 दिन बैंकों में कामकाज नहीं होंगे। आपको बता दें कि ग्राहक इस दौरान एटीएम, इंटरनेट बैंकिंग, नेट बैंकिंग और अन्य सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं।

देखें बैंक हॉलीडेज की लिस्ट:

  • 2 फरवरी 2022: सोनाम लोच्चर (गंगटोक में बैंक बंद)
  • 5 फरवरी 2022: सरस्वती पूजा/श्री पंचमी/बसंत पंचमी (अगरतला, भुवनेश्वर, कोलकाता में बैंक बंद)
  • 15 फरवरी 2022: मोहम्मद हजरत अली जन्मदिवस/लुई-नगाई-नी (इंफाल, कानपुर, लखनउ में बैंक बंद)
  • 16 फरवरी 2022: गुरू रविदास जयंती (चंडीगढ़ में बैंक बंद)
  • 18 फरवरी 2022: डोलजात्रा (कोलकाता में बैंक बंद)
  • 19 फरवरी 2022: छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती (बेलापुर, मुंबई, नागपुर में बैंक बंद)

इन वीकेंड पर भी बैंक बंद रहेंगे:

  • 6 फरवरी 2022: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 12 फरवरी 2022: महीने का दूसरा शनिवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 13 फरवरी 2022: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 20 फरवरी 2022: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 26 फरवरी 2022: माह का चौथा शनिवार (साप्ताहिक अवकाश)
  • 27 फरवरी 2022: रविवार (साप्ताहिक अवकाश)