Home / ज्ञान / MBA छोड़ शुरू किया था चाय बेचने का बिजनेस ,महज 25 साल की उम्र में करोड़ों का व्यापार कर दिखाया……………….

MBA छोड़ शुरू किया था चाय बेचने का बिजनेस ,महज 25 साल की उम्र में करोड़ों का व्यापार कर दिखाया……………….

असफलता को हथियार बना दो सफलता की ओर चल पड़े ऐसी मनुष्य वही है और वही भविष्य में चलकर सफलता भी पता है केवल 25 वर्ष की उम्र में ही इस युवा ने अपने चाय के धंधे को करोड़ों का टर्नओवर में बदल दिया और इतिहास रच दिया और करोड़ों नौजवानों के लिए प्रेरणा का जरिया बने एमबीए में मिली असफलता के बाद कॉल लगाया और उसका नाम रखा है एमबीए चायवाला जो देखते ही देखते मशहूर होता चला गया और उनका बिजनेस दोगुना हो गया आज हवाओं के बीच काफी पॉपुलर हो चुके हैं और इनकी सफलता की कहानी है जो लगभग हर एक व्यक्ति को पता है आज के टाइम में।

घर के किसान पृष्ठभूमि से आने वाले प्रफुल्ल बिलोरा की ख्वाहिश आई एम अहमदाबाद से एमबीए करने की थी लेकिन असफलता हाथ लगने के बाद उन्होंने उस प्लेन को पूरी तरीके से छोड़ दिया और मुंबई जैसी महानगरी में पैसे कमाने के लिए अपने पैर पसारने शुरू कर दिए और इधर उधर पैसे कमाने के जरिए ढूंढने लगे। लेकिन प्रफुल्ल का मन है ना बाद में आकर लगा यह उन्होंने मैकडॉनल्ड में नौकरी करने लगे और कुछ समय तक नहीं बताया 1 घंटे में ₹37 मिलते थे उस पर फूल रोजाना 12 घंटे काम करते थे लेकिन नौकरी करते हुए खुद के व्यापार करने का आइडिया आया उन्होंने तुरंत नौकरी छोड़ दी और अपने सपने को साकार करने में लग गए।

शुरुआती दिनों में चाय नहीं बिकने से परेशान प्रफुल्ल ने लोगों के पास जाकर चाय बेचना शुरू कर दिया। प्रफुल्ल वेल क्वालिफाइड पर्सन है, इसलिए उन्होंने इंग्लिश बोलने की तरकीब अपनाई। धीरे धीरे बिजनेस रफ्तार पकड़ी और रोजाना के 4000 से 5000 रूपए की बिक्री होने लगी और उन्होंने जॉब छोड़कर दुकान पर ही पूरा समय देना शुरू कर दिया। ‌लोकल में होने वाली इवेंट, म्यूजिकल नाइट व प्रोग्राम में “MBA चाय वाले’ की बुकिंग मिलने लगी। आज प्रफुल्ल नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर इवेंट में चाय स्टोर लगाते हैं। देशभर में इनके कई फ्रेंचाइजी खुल चुके हैं। अब विदेश में भी फ्रेंचाइजी खोलने की तैयारी है। लंदन में भी इसके नाम से आउटलेट है।